सशस्त्र बल राजनीति से दूर रहें : जनरल रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि सशस्त्र बल राजनीति से दूर रहें और सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करें

नयी दिल्ली। नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि सशस्त्र बल राजनीति से दूर रहें और सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करें।
उनकी यह टिप्पणी विपक्ष के आरोपों के बीच आयी है कि सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण किया जा रहा था। उन्होंने कहा, “हम खुद को राजनीति से दूर रखते हैं। हम सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं।”
देश के पहले सीडीएस का कार्यभार संभालने के बाद मीडियाकर्मियों के साथ अपनी पहली बातचीत में जनरल रावत ने कहा कि उनका उद्देश्य तीनों सेनाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को एकीकृत करना और एक टीम के रूप में काम करना होगा। वह तीनों सेनाओं को प्रदत्त संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।
जनरल रावत ने कहा, “टीम के रूप में, हम एक ऐसे लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे जहां 1+1+1 या तो पांच हो या सात हो लेकिन तीन नहीं हो। मेरा मतलब है कि केवल समन्वित प्रयास नहीं बल्कि इससे बहुत अधिक होना चाहिए। हमें एकीकरण के जरिये यह हासिल करना होगा।


