बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के जहाॅगीराबाद क्षेत्र में आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है

बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर के जहाॅगीराबाद क्षेत्र में आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण एन0 कोलांची ने यहां बताया कि जहाॅगीराबाद थाने की पुलिस वांछिद अपराघियों की घरपकड़ के लिये अमरगढ़ रोड पर चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी। इसी दौरान एक मोटर साईकिल पर दो युवक आते दिखाई दिये। मोटरसाईकिल सवार को रोकने का इशारा करने पर वे भागने लगे। पुलिस द्वारा धेराबंदी करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा चलायी एक गोली बदमाश के पैर में लग गयी जिससे वह घायल हो गया। टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। पूछताल में घायल ने अपना नाम गोविंद उर्फ गोलूशर्मा बताया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल व 315 बोर तमंचा बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बदमाश पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। घायल को उपचार के लिये राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ गाजियाबाद व बुलन्दशहर के विभिन्न थानों में लूट डकैती जैसे गम्भी अपराघों में दस से अघिक मुकदमें पंजीकृत हैं । मामले की छानबीन की जा रही है।


