अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी निकोलस किकर मैच फिक्सिंग में दोषी करार
अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी निकोलस किकर को मैच फिक्सिंग को दोषी पाया गया है

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी निकोलस किकर को मैच फिक्सिंग को दोषी पाया गया है। इसे लेकर उन पर लम्बा प्रतिबंध लग सकता है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक टेनिस की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने इसकी पुष्टि की है। किकर पर इटली और कोलम्बिया में 2015 में आयोजित एटीपी चैलेंजर के दो मैचों के परिणाम प्रभावित करने का आरोप साबित हुआ है।
लंदन स्थित टेनिस इंट्रीगिटी यूनिट ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
25 साल के किकर अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गम्भीर नहीं थे और वह टेनिस इंट्रीगिटी यूनिट के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे। इस मामले की जांच स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधी आधिकारी जेन मुल्काहे कर रही थीं।
अब मुल्काहे ही किसी अन्य तारीख पर किकर के खिलाफ सजा का फैसला करेंगी।
किकर अभी वर्ल्ड रैंकिंग में 84वें नम्बर के एकल खिलाड़ी हैं। 2017 में वह 78वें स्थान तक पहुंचे थे, जो अब तक का उनका श्रेष्ठ रैंकिंग है।


