अर्जेंटीना: तानाशाही के दौरान हुए 800 मामलों में 29 लोगों को आजीवन कारावास
अर्जेंटीना की एक अदालत ने 1976-1983 की तानाशाही के दौरान अपहरण, यातना और हत्या की घटनाओं के करीब 800 मामलों में सुनवाई करते हुए 29 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की एक अदालत ने 1976-1983 की तानाशाही के दौरान अपहरण, यातना और हत्या की घटनाओं के करीब 800 मामलों में सुनवाई करते हुए 29 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।
यहां की एक अदालत ने ‘ब्लांड एंगल ऑफ डेथ’ और ‘द टाइगर’ नाम से कुख्यात अपराधियों समेत कुल 29 लोगों को कल आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
नौसेना के पूर्व कप्तान अल्फ्रेडो एस्टीज़ और कप्तान जोर्ज एकोस्ता सहित कई प्रतिवादी युद्ध अपराधों के मामले में गुप्त जेल तथा यातना केंद्र में परिवर्तित नौसेना के ईएसएमए मैकेनिक्स स्कूल में पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
तानाशाही के दौरान युद्ध अपराधों के अन्य मामलों में 19 लोगों को आठ से 25 वर्ष कारावास तक की सजा सुनाई गई है। मानवाधिकार समूहों के अनुमान के मुताबिक तानाशाही के दौरान अर्जेंटीना की सैन्य सरकार ने लगभग 30,000 लोगों की हत्या की थी। मारे गए लोगों में से ज्यादातर लोगों के शव भी बरामद नहीं हुए थे।


