जिन क्षेत्रों में दस से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले है उन्हें ना खोला जाय: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है जिन क्षेत्रों में काेरोना वायरस के दस से अधिक संक्रमित मरीज मिले है उन्हें ना खोला जाय।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है जिन क्षेत्रों में काेरोना वायरस के दस से अधिक संक्रमित मरीज मिले है उन्हें ना खोला जाय।
योगी ने रविवार को टीम-11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के दस से ज्यादा पाॅजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं उन्हें अभी न खोला जाए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए। जो जहां है वह वहीं रुके। उन्होंने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने के भी निर्देश दिए। कोरोना के संक्रमण को हर हाल में फैलने से रोकना है,।
उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टरों, नर्स, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ को पी0पी0ई0, एन-95 मास्क व अन्य मेडिकल उपकरण हर हाल में उपलब्ध कराए जाएं। कोरोना संदिग्धों के लिए शेल्टर होम तैयार स्थिति में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों को हर हाल में क्वारंटीन किया जाए। इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। सभी लोग मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछे, दुपट्टे इत्यादि का प्रयोग करें।
योगी ने कहा कि राज्य के उन्ही अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को बहाल किया जाये जहां पी0पी0ई0 किट्स, एन-95 मास्क पर्याप्त मात्रा में मौजूद हों। इमरजेंसी में मौजूद कई डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी शेल्टर होम नियमित रूप से सैनिटाइज़ किये जाएं। कम्युनिटी किचन का संचालन पूरी सावधानी से किया जाए। क्वाॅरेन्टीन पूरा कर चुके लोगों को वापस भेज दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी/अन्य धर्मार्थ संस्थाओं द्वारा संचालित गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसे और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।


