पलामू से नक्सली संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार
झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पिपराटांड़ थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है।

डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पिपराटांड़ थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया है।
पिपराटांड़ थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का दस्ता चतरा के सीमावर्ती इलाके में देखा गया है। दस्ते की योजना बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने की है। उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में एक टीम बना कर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में गिड़ी गांव के समीप कई टीएसपीसी उग्रवादियों को देखकर पुलिस ने उनकी घेराबंदी करने की कोशिश की, लेकिन पांच उग्रवादी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान श्रवण उरांव के रूप में हुई जो संगठन का एरिया कमांडर है। श्रवण के पास से एक देसी बंदूक मिली है। नक्सली की निशानदेही पर चार और बंदूक जब्त की गयी है। पूछताछ के दौरान श्रवण ने स्वीकार किया कि वह इलाके के बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने आया था।


