मनमाना बिजली बिल,ग्रामीणों ने घेरा वितरण केंद्र
क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग पर स्थानीय बिजली दफ्तर का घेराव किया गया
कोरबा। क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग पर स्थानीय बिजली दफ्तर का घेराव किया गया। लोगों ने अपने बिजली बिल की प्रति सौंपकर निराकरण की मांग रखी।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा क्षेत्र की बिजली समस्या के निराकरण की मांग पर रैली और प्रदर्शन किया गया। बिजली मीटर रीडिंग व बिल वितरण का ठेकाकरण कर दिए जाने व ठेकेदारों के द्वारा कार्य सही तरह से पूरा न कर घर बैठे बिल बनाए जाने के कारण बिना रीडिंग भारी भरकम बिल भेजे जाने से आक्रोश है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को एकल बत्ती की सुविधा प्रदान की गयी है किन्तु नि:शुल्क कनेक्शन को सामान्य कनेक्शन में बदल कर हजारों रूपये का बिल थमा दिया गया जिससे गरीबों के सामने विषम समस्या उत्पन्न हो गई है।
आये दिन बिजली सप्लाई बंद रहने के बावजूद आंकलित बिल भेजने से बिना उपयोग बिल पटाना लोगों की मजबूरी हो जाती है। इन्हीं समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर दीपका बजरंग चौक से जेई कार्यालय तक रैली निकाली गई। दफ्तर का घेराव के दौरान वक्ताओं ने राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों व विद्युत मंडल की जनता विरोधी नीतियों का विरोध किया। मौके पर जोन कार्यलय के सहायक यंत्री विवेक गुप्ता ने कहा कि लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गांव वार समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर निदान किया जाएगा।
रैली व घेराव में माकपा जिला सचिव सपुरन कुलदीप, एस आर नंदी, जनकदास कुलदीप, धनबाई कुलदीप, प्रशांत झा, डी एल टंडन, टी सी सूरज, दिलीप नेताम, योगेश साहू, ललित महिलांगे, धरम दास गुप्ता, देवकुमारी, शुकवारा बाई, तेरस बाई, दिलहरण बिंझवार, उदय चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और क्षेत्रवासी शामिल हुए। समस्या का निराकरण की उम्मीद लिए रैली व घेराव में अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं पहुंची थीं।


