Begin typing your search above and press return to search.
आईपीएल सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए अरबाज खान पहुंचे मुम्बई के क्राइम ब्रांच ऑफिस
आईपीएल सट्टेबाजी में घिरे बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान आज पूछताछ के लिए ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच गए हैं

नई दिल्ली। आईपीएल सट्टेबाजी में घिरे बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान आज पूछताछ के लिए ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंच गए हैं। अरबाज अपने भाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे पेशी के लिए पहुंचे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम अब उनसे पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि कल ठाणे पुलिस की एंटी एक्टॉर्सन सेल ने उन्हें समन किया था। पुलिस को इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं और साथ ही जालान ने इसमें अरबाज का हाथ होने की बात भी स्वीकारी थी। जानकारी के मुताबिक अरबाज ने इस साल आईपीएल में 2 करोड़ 80 लाख रुपये का सट्टा लगाया था।

Next Story


