अरबाज खान ने कबूली आईपीएल सट्टेबाजी में संलिप्तता की बात
आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे अभिनेता अरबाज खान ने अपनी संलिप्तता की बात को कबूल कर लिया है

नई दिल्ली। आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे अभिनेता अरबाज खान ने अपनी संलिप्तता की बात को कबूल कर लिया है। आज सुबह ही वह ठाणे क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे थे और उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई।
पूछताछ में उनके सामने बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज का आमना-सामान कराया गया। रबाज खान ने माना है कि उन्होंने पिछले साल आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रुपये हारे थे. अरबाज ने बताया है कि वह पिछले 6 सालों से सट्टेबाजी में हैं लेकिन इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया है। सोनू जालान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें कि कल ठाणे पुलिस की एंटी एक्टॉर्सन सेल ने उन्हें समन किया था। पुलिस को इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं और साथ ही जालान ने इसमें अरबाज का हाथ होने की बात भी स्वीकारी थी। जानकारी के मुताबिक अरबाज ने इस साल आईपीएल में 2 करोड़ 80 लाख रुपये का सट्टा लगाया था।


