पूर्वी यरूशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के पक्ष में है अरब देश
जॉर्डन ने कहा कि पूर्वी यरूशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता की गुहार लगायेंगे

दुबई। जॉर्डन ने कहा कि पूर्वी यरूशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता की गुहार लगायेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले के बाद अगले कदम पर चर्चा के लिए छह अरब देशों के विदेश मंत्रियों और अरब लीग के महासचिव ने कल बैठक की है।
सऊदी अरब के अखबार अरब न्यूज के अनुसार जॉर्डन के विदेश मंत्री ऐमन सफादी तथा अरब लीग के प्रमुख अहमद अबुल गेइत ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पूर्वी यरूशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है। इस बैठक में मिस्र, सऊदी अरब, मोरक्को, संयुक्त अरब अमीरात तथा फिलीस्तीन के विदेश मंत्रियों ने बैठक में हिस्सा लिया है।
सफादी ने कहा 'यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देना का एक राजनीतिक निर्णय है और हम पूर्वी यरूशलम को फिलीस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता दिलाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक फैसले तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।'
गेइत ने कहा कि यरूशलम के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इस महीने के आखिर में अरब देशों के विदेश मंत्रियों की एक और बैठक की जाएगी।
विश्व के 120 देशों ने ट्रंप के यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिये जाने की घोषणा का विरोध करते हुए अमेरिका से अपना निर्णय बदलने के लिए संयुक्त राष्ट्र की महासभा के प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया था।


