जेरूसलम पर चर्चा के लिए अरब देशों की बैठक
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले के बाद अगले कदम पर चर्चा के लिए छह अरब देशों के विदेश मंत्रियों और अरब लीग के महासचिव ने जॉर्डन में मुलाकात की

अम्मान। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिए जाने के फैसले के बाद अगले कदम पर चर्चा के लिए छह अरब देशों के विदेश मंत्रियों और अरब लीग के महासचिव ने शनिवार को जॉर्डन में मुलाकात की। बैठक में फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण, जार्डन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, मोरक्को के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इन देशों ने जेरूसलम के मुद्दे पर मंत्रिमंडल स्तर की समिति का गठन किया था। बैठक में अरब लीग के महासचिव अहमद अबोल घेइत भी शामिल हुए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "जेरूसलम के ऐतिहासिक और न्यायिक स्थिति की सुरक्षा के लिए तत्काल आपात अरब सम्मेलन बुलाए जाने की संभावना, बैठक का मुख्य विषय रहा।"
अरब देशों ने जेरूसलम पर वाशिंगटन के निर्णय का विरोध किया था। अमेरिका के इस निर्णय के बाद दशकों पुरानी आम सहमति समाप्त हो गई थी, जिसमें इस शहर की अंतिम स्थिति इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बातचीत के बाद तय होनी थी।
फिलिस्तीन पूवी जेरूसलम को भविष्य में होने वाली अपनी राजधानी मानता है, जिसपर इजरायल ने 1967 के युद्ध बाद कब्जा कर लिया था।


