एक्वा-ब्लू लाइन मेट्रो की दूरी कम करेगा गोल्फ कार्ट
सर्विस रोड तैयार कर गोल्फ कार्ट का संचालन होगा, जिससे दोनो लाइन के लिए सवारियों को बेहतर कनेक्टिवटी का तोहफा दिया जा सके

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो की सवारियों को ब्लू लाइन मेट्रो की सेवा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) दोनो लाइन के बीच 250 मीटर की दूरी को कम करने के लिए पैदल पथ-वे का निर्माण कराएंगा।
यह फैसला एनएमआरसी अधिकारियों और डीएमआरसी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से लिया है। जिसमें इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट (आइयूटी) सर्वे को आधार बनाया गया है।
एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन नवंबर माह में शुरू होने जा रहा है। ऐेसे में रूट पर सफर ने वाले एक्वा व ब्लू लाइन पर चलने वाली सवारियों को कैसे दोनो स्टेशनों के बीच बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
इसको लेकर एनएमआरसी और डीएमआरसी की संयुक्त टीम ने बुधवार को सेक्टर-52 स्थित ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन और एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो की तकनीकी टीम ने विभिन्न पहलुओं पर विस्तार कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की।
दोनो स्टेशनों के बीच 250 मीटर की दूरी को कैसे कम किया जा सकता है। इसके तमाम उपायों को अपनाने का निर्णय लिया।
मौके पर मौजूद एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय, महाप्रबंधक तकनीकी मनोज बाजपेई, संयुक्त महाप्रबंधक सिविल मोहम्मद इशरत, डीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमित गर्ग, सीपी सिंह, चीफ इंजीनियर अमित रस्तोगी ने इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट की ओर से सर्वे के दौरान जिन सुझाव को कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सुझाव दिए थे। उनको विस्तार से अध्ययन किया गया।
इस दौरान यह तय हुआ कि स्काई वार्क बनाना सही नहीं रहेगा। लिहाजा एनएमआरसी की ओर से एक अतिरिक्त सर्विस रोड का निर्माण कार्य किया जाएगा।
जिस पर बैटरी चलित वाहनों जैसे गोल्फ कार्ट व ई-रिक्शा का संचालन मुफ्त कराया जाएगा। इसके अलावा सर्विस रोड के किनारे फुटपाथ को वाक-वे (पैदल पथ) के रूप में दुरुस्त किया जाएगा। जिस पर लोग आसानी से दोनो मेट्रो की सेवा लेने के लिए आ जा सकें।


