बंगाल में पकड़े गए एक्यूआईएस एक्टिविस्ट की स्लीपर सेल नेटवर्क को बढ़ाने की थी योजना
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से गिरफ्तार किए गए भारतीय उपमहाद्वीप में प्रतिबंधित अलकायदा के दो कथित एक्टिविस्ट की राज्य में स्लीपर सेल के विस्तार की बड़ी योजना थी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से गिरफ्तार किए गए भारतीय उपमहाद्वीप में प्रतिबंधित अलकायदा के दो कथित एक्टिविस्ट की राज्य में स्लीपर सेल के विस्तार की बड़ी योजना थी, खासकर उत्तर क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में वे इसका विस्तार करना चाहते थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा, रकीब सरकार और काजी अहसानुल्लाह दोनों ने एसटीएफ के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद यह बात कबूल की है। दोनों को बुधवार देर रात उत्तर 24 परगना जिले के बारासात उप-मंडल के तहत अहसानुल्ला के आवास से गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा गिरफ्तार किए गए दोनों ने एसटीएफ के अधिकारियों के सामने दो अन्य महत्वपूर्ण कबूलनामे किए हैं। पहला यह कि स्लीपर सेल नेटवर्क के विस्तार के मिशन में न केवल राज्य के बल्कि पड़ोसी बांग्लादेश के भी युवाओं को निशाना बनाया गया। दूसरे, दोनों ने स्लीपर सेल नेटवर्क के विस्तार में प्रत्येक द्वारा निभाई गई विशिष्ट भूमिकाओं को रेखांकित किया है।
सरकार मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के विभिन्न सीमा क्षेत्रों से इन बांग्लादेशी युवाओं की अवैध घुसपैठ की व्यवस्था करने और उनके प्रारंभिक प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार था। एक अधिकारी ने कहा कि साथ ही, वह इन प्रशिक्षित युवाओं में से कुछ को अन्य राज्यों में भेजने के लिए भी जिम्मेदार था, जैसा कि उनके वरिष्ठ ने निर्देशित किया था।


