Top
Begin typing your search above and press return to search.

नवागढ़ में एकल हस्त उपडाकघर स्थापना की स्वीकृति

विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन के अथक प्रयास से डाक परिमंडल कार्यालय रायपुर के अनुमोदन से अंतत: एकल हस्त विभागीय वितरण उप डाकघर स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है

नवागढ़ में एकल हस्त उपडाकघर स्थापना की स्वीकृति
X


जांजगीर। विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन के अथक प्रयास से डाक परिमंडल कार्यालय रायपुर के अनुमोदन से अंतत: एकल हस्त विभागीय वितरण उप डाकघर स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

यह उप डाकघर नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा डाक विभाग को एचडीएफसी बैंक बस स्टेण्ड नवागढ़ के समीप आबंटित सचिवालय में प्रारंभ किया जाएगा। डाक विभाग के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलाईजेशन के तहत विभाग के सभी कार्य कम्प्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से संचालित हो रहे है अत: प्रत्येक डाकघर में इंटरनेट की सुविधा की उपलब्धता आवश्यक है।

इसके लिए भी प्रयास करते हुए जांजगीर-चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन ने बीएसएनएल बिलासपुर के महाप्रबंधक सहित इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी सिफी कॉर्प के परिमंडल कार्यालय रायपुर में पदस्थ प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम हरियानी तथा मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल छ.ग. डाक परिमंडल कार्यालय रायपुर को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में उप डाकघर स्थापना के लिए चयनित स्थल पर इंटरनेट सेवा प्रारंभ कराने वीपीएन कनेक्शन शीघ्र उपलब्घ कराये जाने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में क्षेत्र की जनता को डाक सेवाओं की सुगम उपलब्घता एवं डाक सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन के अथक प्रयासों के फलस्वरुप डाक परिमंडल कार्यालय रायपुर के अनुमोदन से एकल हस्त विभागीय वितरण उप डाकघर की स्थापना की स्वीकृति पिछले दिनों प्रदान की गयी है। यह उप डाकघर नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा डाक विभाग को एचडीएफसी बैंक बस स्टेण्ड नवागढ़ के समीप आबंटित सचिवालय भवन पर प्रारंभ किया जाना है।

गौरतलब है कि वर्तमान में डाक विभाग के आधुनिकीकरण एवं डिजिटलाजेशन के तहत डाक विभाग के सभी कार्य कम्प्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से संचालित हो रहे है। अत: प्रत्येक डाकघर में इंटरनेट की सुविधा की उपलब्धता आवश्यक है। इसे देखते हुए अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग ने विधायक मोतीलाल देवांगन को पत्र लिखकर नवागढ़ में प्रस्तावित उप डाकघर स्थल में इंटरनेट सेवा प्रारंभ करने बीपीएन कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि नवागढ़ के प्रस्तावित उप डाकघर स्थल के सर्वे रिपोर्ट में नवागढ़ में बीएसएनएल एक्सचेंज अकार्यरत अवस्था में होना बताया गया है जिसके कारण क्षेत्र में बीएसएनएल की लैंड लाईन एवं अन्य माध्यक से सेवा उपलब्ध नहीं है।

इसे देखते हुए नवागढ़ में प्रस्तावित उप डाकघर के लिए चयनित स्थल पर वीपीएन कनेक्शन उपलब्ध कराकर इंटरनेट सेवा प्रारंभ कराये जाने का अनुरोध जांजगीर-चांपा विधायक मोतीलाल देवांगन से अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग ने किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it