आज से होगी मतगणना एजेंटों की नियुक्ति
मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है

गाजियाबाद। मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है। प्रशासन ने मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना एजेन्टों की नियुक्ति बुधवार से की जाएगी।
जिला मजिस्टे्रट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय ने बताया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना एक दिसम्बर को निर्धारित मतगणना स्थलों पर की जाएगी जिसके लिए नियत स्थान पर समस्त निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहकर प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओ की नियुक्ति कर मतगणना पास निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर निगम गाजियाबाद के मतगणना पास विकास भवन के सभागार में बुधवार से 30 दिसम्बर तक प्रात: 10 से 5 बजे तक, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत निवाडी तथा नगर पंचायत फरीदनगर के तहसील मोदीनगर में प्रात: 10 से 5 बजे तक, नगर पालिका परिषद लोनी के तहसील लोनी में सुबह 10 से 5 बजे तक, नगर पालिका परिषद खोड़ा तथा नगर पंचायत डासना के तहसील सदर में 30 दिसम्बर तक मतगणना पास निगत किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक टेबल के लिए एक एजेंट ही उम्मीदवार द्वारा नियुक्त कराया जा सकता है। एक समय में एक टेबल पर एक ही एजेंट तैनात रह सकेगा। इसके अलावा आपराधिक छवि वाले लोग एजेन्ट नहीं बन सकेंगे। इसकी पुलिस जांच होगी या फिर एजेन्ट से इस संबंध में शपथपत्र लिया जाएगा। इसको लेकर अफसर असमंजस में है।
अब एक दिन होगा यातायात नियमों का पालन
अब सप्ताह में एक दिन यातायात के नियमों का पालन होगा। शासनादेश के बाद जिला प्रशासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में बताया है कि प्रत्येक बुधवार को हैल्मेट एवं सीट बैल्ट दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। इस दिन दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगाकर एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार उनकी जांच की कार्यवाही भी की जाएगी।
इस आश्य के निर्देश परिवहन विभाग उप्र द्वारा निर्गत किए गए है। बताया गया है कि शहर के नागरिकों को हर हाल में बुधवार को यातायात के नियमों का पालन करना होगा। ऐसा न करने पर संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ चालान करने के अलावा वाहनों को सीज करने तक की कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के पालन के क्रम में आज शहर के सभी मुख्य चौराहों पर यातायात पुलिस के अलावा आरटीओ के अफसर भी लोगों को जागरूक करेंगे।


