सड़कों के गड्ढ़ों की मरम्मत पर बने ऐप : बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क के गड्ढ़े घातक घटनाओं का प्रमुख कारण हैं

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क के गड्ढ़े घातक घटनाओं का प्रमुख कारण हैं और सड़क के गड्ढ़ों की मरम्मत के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी कि वह डीडीए, एनडीएमसी, एमसीडी, एनएचएआई और दिल्ली छावनी बोर्ड आदि के साथ सड़कों की मरम्मत के लिए समन्वय कर एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा।
उपराज्यपाल ने एक ऐसे ऐप पर बल दिया जहां नागरिक सड़क के गड्ढ़ों की फोटोग्राफ अपलोड कर के मरम्मत करने वाले विभाग को भेज सकें।
यह ऐप जीपीएस के माध्यम से स्थान की पहचान करे और रोड़ बनाने वाले विभाग को शिकायत के संबंध में सूचित करेगा। बैजल ने सड़कों के गड्ढ़ों की मरम्मत, बारापुल्ला तीसरे चरण के फ्लाइओवर के निर्माण, सावित्री फ्लाईओवर के पास की सड़क को चौड़ा करने और सैन्ट्रलवर्ज पर हरियाली के काम के लिए समीक्षा बैठक की।
बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येन्द्र जैन, दिल्ली के सरकार के लोक निर्माण विभाग सचिव के अलावा सभी विभाग के अधकारी मौजूद थे। सड़कों के किनारे हरियाली, वृक्षारोपण के बारे में प्रधान सचिव, लोक निर्माण विभाग ने उपराज्यपाल को बताया कि कुछ जगहों पर यह काम पूरा हो चुका है। उपराज्यपाल ने हरियाली के कार्य को खासकर बड़े हिस्सों पर शीघ्रता से कार्यान्वित करने के भी निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने कहा कि अन्य सड़क बनाने वाले विभाग जैसे स्थानीय निकाय, डीडीए, एनएचएआई, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी आदि अपने क्षेत्रों में सैन्ट्रलवर्ज पर हरियाली के काम को तेजी से करें।
उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्थानीय निकाय, लोक निर्माण विभाग, डीडीए तथा अन्य विभाग एक ही प्रकार के मार्ग सूचक को लगाएं, जैब्रा क्रॉसिंग की पेंटिंग, लोहे की ग्रिल लगाने के कार्य भी समय समीा में पूरे किए जाएं। बारापुल्ला नाला के तीसरे चरण के विस्तार तथा सावित्री फ्लाईओवर के पास रोड़ को चौड़ा करने के बारे में डीडीए तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह इससे संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए संयुक्त निरीक्षण करें ताकि काम को शीघ्रता से पूरा हो सके।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उपराज्यपाल ने प्रधान सचिव, लोक निर्माण विभाग को कहा कि वह सावित्री सिनेमा के रोड़ को चौड़ा करने का काम शीघ्रता के साथ करें। लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी सड़क सुरक्षा और प्रदूषण कम करने के लिए सड़क के गड्ढ़ों की तुरंत मरम्मत करने की आवश्यकता पर बल दिया।


