रोजगार मेले के लिए 19 तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
जिला सेवायोजन कार्यालय में 20 जुलाई को लगने वाले रोजगार मेेले में वही बेरोजगार युवक-युवती भागीदारी कर सकेंगे
गाजियाबाद (देशबन्धु)। जिला सेवायोजन कार्यालय में 20 जुलाई को लगने वाले रोजगार मेेले में वही बेरोजगार युवक-युवती भागीदारी कर सकेंगे, जो विभाग की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवदेन करवाएंगे। आवेदन के लिए वेबसाइट खुली हुई है और यह कार्य 19 जुलाई तक किया जा सकेगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी अजय कृष्ण यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की कंपनियों के माध्यम से 20 जुलाई को कार्यालय में रोजगार मेला लगाने जा रहा है।
रोजगार मेले में गाजियाबाद की कंपनी बेरोजगार युवाओं को लॉन आफिसर और फील्ड आफिसर बनाकर रोजगार देगी। नोएडा की एक इंश्योरेंस कंपनी मैनेजर की पोस्ट पर और दिल्ली की एक कंपनी जिले के बेरोजगार युवाओं को कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनने का मौका देगी।
इसके लिए योग्यता इंटर से ग्रेजुएट होगी और 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में उन्हीं युवाओं को भागीदारी करने का मौका मिलेगा, जिनका विभाग में पंजीकरण होगा।


