प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन फार्म दस नवम्बर तक मिलेंगे
यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर चाहिए तो इसके लिए आवेदन करना होगा। इस आवेदन के अनुसार ही जीडीए लॉटरी के माध्यम से भवनों का आंवटन करेगा

गाजियाबाद। यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर चाहिए तो इसके लिए आवेदन करना होगा। इस आवेदन के अनुसार ही जीडीए लॉटरी के माध्यम से भवनों का आंवटन करेगा।
दरअसल प्रमुख सचिव (आवास) मुकुल सिंघल ने प्रदेश के सभी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक में हिदायत दी थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों के निर्माण से पहले डिमांड सर्वे किया जाए। इस डिमांड सर्वे के अनुसार ही निर्माण कार्य हो सकता है कुछ एरिया में कम लोगों को जरूरत हो और भवनों का निर्माण अधिक संख्या में हो जाए। जीडीए ने डिमांड सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए फॉर्म निकला जाएगा।
लोग इसे बैंक और जीडीए से हासिल कर सकते हैं। आवेदन पत्र 50 रुपये का है। आवेदन फॉर्म 10 नवंबर तक मिलेगा। एचडीएफसी बैंक राजनगर, ओबीसी बैंक लोहिया नगर, विजया बैंक नवयुग मार्केट, पीएनबी बैंक अंबेडकर रोड के अलावा प्राधिकरण के जनसंपर्क कार्यालय में आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर फॉर्म लिया जा सकता है। जीडीए की मधुबन बापूधाम योजना, कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ योजना और प्रताप विहार योजनाओं में दुर्बल आय वर्ग भवनों (जी़- 3) का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
मालूम हो कि जीडीए को शासन स्तर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नौ हजार भवन निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया है। भवन साढ़े चार लाख रुपये का होगा। इसमें डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार और एक लाख रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार देगी। बाकी दो लाख रुपये का भुगतान लाभार्थी को करना होगा। यह पैसा किस्तों में लिया जाएगा।


