ई-रिक्शा के लिए आवेदन 5 तक
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, महासमुंद द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कामगार वित्त एवं विकास निगम की ई-रिक्शा योजना

महासमुंद । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, महासमुंद द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति एवं सफाई कामगार वित्त एवं विकास निगम की ई-रिक्शा योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक- युवतियों से आगामी 5 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि इस योजना के तहत इकाई लागत एक लाख 45 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। साथ ही सफाई कामगार के आश्रित बेरोजगार युवक-युवतियों जिनके पास वैद्य कामर्शियल वाहन अनुज्ञा पत्र लायसेंस हो वे आवेदन कर सकते है।
इसके लिए समक्ष अधिकारी द्वारा जारी आय, जाति निवास प्रमाण पत्र एवं सफाई कामगार वर्ग के लिए स्वच्छकार, सफाई कर्मचारी अथवा आश्रित व्यक्ति जिनकी पहचान राष्ट्रीय स्वच्छाकार मुक्ति एवं पुर्नवास योजना अथवा पंजीकृत सहकारी समिति सफाई कर्मचारी अथवा राजस्व अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक खाते का पासबुक नंबर, मोबाईल नंबर, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न कर आवेदन जिला अंत्यावसायी कार्यालय, महासमुंद में जमा कर सकते है।


