नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए आवेदन 30 तक
जो अभ्यर्थी बेमेतरा जिले शासकीय, अशासकीय विद्यालय में सत्र 2018-19 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत् है वे ही अभ्यर्थी कक्षा छठवीं के लिए आनलाईन आवेदन-पत्र भर सकते है

बेमेतरा । जिला मुख्यालय से 4 कि.मी. दूर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय खिलोरा तहसील बेमेतरा, जिला बेमेतरा के लिए सत्र 2019-20 के लिए कक्षा छठवीं में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतुc 6 अपै्रल 2019 को आयोजित होगी।
संस्था के प्राचार्य ने बताया कि चयन परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र केवल आनलाईन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट नवोदय डाट जीओव्ही डाट इन पर 30 नवंबर 2018 तक नि:शुल्क भरे जा सकते है।
उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी बेमेतरा जिले शासकीय, अशासकीय विद्यालय में सत्र 2018-19 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत् है वे ही अभ्यर्थी कक्षा छठवीं के लिए आनलाईन आवेदन-पत्र भर सकते है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि एक मई 2006 से 30 अपै्रेल 2010 (दोनों दिन समावेशी है) के मध्य होना चाहिए। जानकारी के लिए दूरभाष नंबर - 9424244628, 9399532137, 9340196648, 9399363378 एवं 6263038025 पर संपर्क कर सकते है।


