एप्पल ने आईफोन 11 श्रृंखला के स्मार्टफोन उतारे
एप्पल ने तीन कैमरे वाले आईफोन 11 श्रखंला के स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए

नयी दिल्ली। एप्पल ने तीन कैमरे वाले आईफोन 11 श्रखंला के स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए हैं।
इस श्रखंला को एप्पल ने मंगलवार को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनों में लांच किया । इस श्रखंला में एप्पल ने आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स उतारे हैं। अमेरिका में आईफोन 11 का प्रारंभिक दाम 699 डालर है जबकि अन्य दो का मूल्य क्रमश: 999 और 1099 डालर है । यह आईफोन ए13 बायानिक चिपसेट वाले हैं।
आईफोन 11 श्रखंला के लिए 13 सितंबर से बुकिंग कराई जा सकेगी और यह 20 सितंबर से ग्राहकों को मिलने प्रारंभ हो जायेंगे।
आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वाले माडल की देश में प्रारंभिक कीमत 64900 रुपए होगी। आईफोन 11 का 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाला संस्करण भी उपलब्ध होगा । आईफोन प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के 64 जीबी वाले माडल की प्रारंभिक कीमत 99900 और 109900 रुपए होगी। यह दोनों 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज क्षमता में भी उपलब्ध होंगे।
आईफोन 11 सफेद, लाल, हरे, पीले ,लवेंडर और काले रंग में उपलब्ध होगा। आईफोन 11 में 6.1 इंच का एलसीडी आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है । बैक में डयूल कैमरा सेटअप है। इस माडल के बैक में 12..।2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं।
आईफोन 11 प्रो और आईफोन प्रो मैक्स सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बने हैं । दोनों सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। ये दोनों फोन सिल्वर.व्हाइट, मिडनाइड ग्रीन, गोल्ड और स्पेस ग्रे रंगों में उपलब्ध होंगे। दोनों फोनों के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। फोन के बैक में 12..12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे होंगे। नये ए 13 बायोनिक चिपसेट से सुसज्जित दोनों फोनों के बैक में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फोटोग्राफी लेंस होगा।


