एक घंटे बिजली बंद रखने की अपील
इस साल राजधानी में अर्थ ऑवर 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों समेत लॉस एंजेल्स, लंदन, सिंगापुर और दुबई के अलावा करीब 7000 शहरों में स्वैच्छिक रूप से बिजल बंद रहेगी।

नई दिल्ली। इस साल राजधानी में अर्थ ऑवर 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस दौरान दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों समेत लॉस एंजेल्स, लंदन, हांगकांग, सिडनी, सिंगापुर और दुबई के अलावा करीब 7000 शहरों में स्वैच्छिक रूप से बिजली बंद रहेगी। गौरतलब कि धरती की जलवायु में बदलाव के चलते जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, मानव जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
लिहाजा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दुनियाभर के शहरों में स्थानीय समयानुसार रात 8. 30 बजे से 9. 30 बजे तक अर्थ ऑवर मनाया जाता है। इसके चलते पिछले साल स्वैच्छिक रूप से दिल्ली में बीएसईएस के उपभोक्ताओं ने 207 मेगावाट बिजली बचाई थी।
इस दौरान घरों, कार्यालयों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिजली के उपकरण एक घंटे के लिए बंद रखने की अपील की गई है। साथ ही सौर ऊर्जा अपनाने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनी बीएसईएस के अधिकारियों का कहना है कि अर्थ ऑवर से जहां पृथ्वी के वायुमंडल को राहत मिलेगी वहीं, बिजली भी बचाई जा सकेगी।
अर्थ ऑवर के दौरान बीएसईएस के कार्यालयों में भी अनुपयोगी लाईटों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बीएसईएस 950 वर्ग किलोमीटर में मौजूद अपने उपभोक्ताओं के साथ अपने 400 से भी अधिक कार्यालयों में अर्थ ऑवर मनाएगा।


