सोनिया सेना के अपमान पर देश से माफी मांगें: भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के सेना प्रमुख के बारे में दिये गये बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज मांग की
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के सेना प्रमुख के बारे में दिये गये बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज मांग की कि वह स्पष्ट करें कि क्या उनकी पार्टी सेना का अपमान करने एवं मनोबल गिराने वाले बयानों को किसी नीति के तहत बढ़ावा दे रही है और यदि ऐसा नहीं है तो वह स्वयं सामने आकर देश से माफी मांगें।
भाजपा की प्रवक्ता एवं केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस के नेता बार बार सेना का अपमान करने और सैनिकों का मनोबल गिराने वाले बयान दे रहे हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक के समय कांग्रेस के एक बड़े नेता ने उसे ‘खून की दलाली’ कहा था और अब ‘सड़क का गुण्डा’ कहा गया है। लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व हमेशा इन बयानों पर चुप्पी साधे रहा। इससे पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने बाटला हाउस मुठभेड़ में पुलिस अधिकारी की शहादत पर सवाल खड़े किये थे और आतंकवादियों के घर जाकर संवेदना व्यक्त की थी। सीतारमण ने कहा कि सेना को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों की भाजपा कड़ी भर्त्सना करती है और कांग्रेस से जानना चाहती है कि क्या यह उसकी सोची समझी रणनीति है कि वह अपने नेताओं के माध्यम से सेना एवं सुरक्षा बलों का अपमान करे और उनके मनोबल को गिराने का काम करे। अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस अध्यक्ष गांधी स्वयं इन बयानों की निंदा करें और इसके लिये देश से माफी मांगें।
उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता संदीप दीक्षित का नाम लिये बिना कहा कि कांग्रेस नेता को अपने कहे पर कोई शर्मिन्दगी नहीं है और वह सेना को शर्मिन्दा करने एवं उसे अपमानित करने पर आमादा हैं। एक सवाल के जवाब में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं नियंत्रण रेखा पर भले ही घटनाओं की खबरें आ रहीं हैं लेकिन अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो स्पष्ट हो जाता है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ में कमी आयी है।


