यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ-साथ अधिकारियों को भी मेट्रो की करनी होगी सवारी
दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाने के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं में इजाफे पर जोर देना शुरू कर दिया है
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाने के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं में इजाफे पर जोर देना शुरू कर दिया है। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए मौजूदा लाइनों पर अगले साल तक 100 कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया है साथ ही सभी चार कोच की मेट्रो ट्रेन को छह और छह कोच की मेट्रो को आठ कोच की मेट्रो में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न स्टेशनों पर तीन दर्जन एस्केलेटर (स्वचालित सीढिय़ां) लगाई जाएंगी।
यात्री सुविधाओं को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जमीन पर जाएं।
दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन औसतन 27.50 लाख यात्री सफर करते हैं और बीते पांच वर्षों में मेट्रो में 45 फीसद यात्री बढ़े हैं और कोच की संख्या 1034 से बढ़कर 1496 की गई है। साथ ही मेट्रो की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई गई है व आज मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डेन) पर सबसे ज्यादा करीबन 25 मेट्रो चलती हैं। इसमें से 10-12 ही छह कोच की हैं और बाकी चार कोच की हैं। ऐसे में इस लाइन पर कोचों की संख्या बढ़ाई जाएंगी।
मेट्रो जीटीबी नगर, उत्तम नगर पूर्व, लक्ष्मी नगर, रिठाला, दिलशाद गार्डन, प्रगति मैदान सहित 14 स्टेशनों का नवीनीकरण कर रहा है। यहां टिकट काउंटर, प्रवेश-निकासी सहित यात्री सुविधाओं को सुधारा जाएगा। मेट्रो के तीसरे चरण में कालकाजी मंदिर-बोटेनिकल गार्डन मेट्रो रूट शुरू होने के बाद भी यात्रियों को भारी सुविधा होगी।
मेट्रो भवन मुख्यालय में हुई बैठक में डीएमआरसी के निदेशक (परिचालन) शरत शर्मा ने परिचालन एवं रखरखाव शाखा के सभी अधिकारियों को ड्यूटी में आने जाने के लिए मेट्रो इस्तेमाल का निर्देश दिया। वर्तमान में परिचालन एवं रखरखाव में करीब छह से सात अधिकारी कार्यरत हैं। छह महीने में दूसरी बार भारी भरकम किराया बढ़ोत्तरी के बाद केंद्र व दिल्ली सरकार की तकरार को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है। बैठक में कहा गया है कि इसका उद्देश्य मेट्रो परिसरों में संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।


