'कनपुरिये' के साथ अपारशक्ति को संघर्ष के दिनों की आई याद
अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि 'कनपुरिये' ने उन्हें उनके संघर्ष के दिनों की याद दिलाई, जब दिमाग में करियर की अनिश्चतता की चिंता को लेकर वह अपने रास्ते को ढूंढ़ने की कोशिश में लगे हुए थे।

मुंबई । अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि 'कनपुरिये' ने उन्हें उनके संघर्ष के दिनों की याद दिलाई, जब दिमाग में करियर की अनिश्चतता की चिंता को लेकर वह अपने रास्ते को ढूंढ़ने की कोशिश में लगे हुए थे। कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म तीन भिन्न कहानियों का एक संकलन है जिसमें आंखों में बड़े सपने लिए छोटे शहर के तीन लड़कों के संघर्ष को दिखाया गया है।
अपारशक्ति ने कहा, "बरेली, इलाहाबाद जैसे शहरों का असली सार बाहर लाने के बाद आखिरकार कानपुर को अपनी कहानी मिल ही गई! यह मुझे मेरे खुद के संघर्ष के दिनों में वापस ले जाती है-भविष्य की अनिश्चितता के बीच अपनी राह को ढूंढ़ने की कोशिश करना।"
फिल्म में दिव्येंदु, हर्ष मायर, विजय राज, ज्ञान प्रकाश, हर्षिता गौर और राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार भी हैं। सारेगामापा के यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित 'कनपुरिये' आशीष आर्यन द्वारा निर्देशित है। यह 25 अक्टूबर को हॉटस्टार वीआईपी पर लाइव होगा।


