अॉटो चालक आज देंगे नि:शुल्क सेवा
शहर में स्कूली बच्चों, शिक्षको, दिव्यांग जनों व मरीजों के लिए बिलासपुर आटो संघ द्वारा स्कूल,अस्पताल व पुलिस ग्राउंड तक आने -जाने के लिए नि:शुल्क आटो की व्यवस्था की गई है
बिलासपुर। शहर में स्कूली बच्चों, शिक्षको, दिव्यांग जनों व मरीजों के लिए बिलासपुर आटो संघ द्वारा स्कूल,अस्पताल व पुलिस ग्राउंड तक आने -जाने के लिए नि:शुल्क आटो की व्यवस्था की गई है।
आटो संघ द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष पर दिन भर लगभग 30 आटो चालक यात्रियों को नि:शुल्क सुविधा देंगे। देशप्रेम की भावना व बार्डर पर जवानों को सलामी देने के उद्देश्य से आटो संघ ने यह व्यवस्था शहरवासियों के लिए रखी है। स्वतंत्रता दिवस को मनाने का सबका अपना-अपना तरीका होता है। मगर इनमें से कुछ ऐसे भी लोग है जो दूसरों की मदद कर आजादी के इस पर्व को मनाएंगे।
बिलासपुर में कुछ आटो चालकों ने फैसला लिया है कि वे 15 अगस्त की सुबह 6:30 बजे से देर रात तक अपने आटो की सेवा फौजी भाइयों, स्कूली, बच्चों, टीचर या किसी दिव्यांग को स्टेशन से पुलिस ग्राउंड और इसी तरह मरीजों को स्टेशन से शहर के किसी भी अस्पताल तक लाने ले जाने की मुफ्त सेवा देकर आजादी का पर्व मनाएंगे। उनका कहना है कि इस तरह जनहित और जनसेवा कर देने से सीमाओं पर तैनात जवानों को सलामी देंगे और उन्हें धन्यवाद देंगे। आटो चालकों का कहना है कि अब वे हर वर्ष ऐसा करेंगे और अन्य आटो चालको को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
वहीं अब तक इस पावन कार्य में 20 आटो चालक जुड गए है और इन्हें भरोसा है कि यह संख्या अभी और बढ़ेगी। आटो चालक शेख इम्तियाज ने बताया कि 15 अगस्त के दिन स्कूली बच्चे, शिक्षकों व दिव्यांगजनो को आने जाने में असुविधा होती है। वहीं मरीजों को साधन नहीं मिल पाता है। इसलिए कुछ नया करने की ललक व लोगों की मदद हो सके। इसके लिए नि:शुल्क आटो की व्यवस्था जिला आटो संघ द्वारा की गई है।


