Begin typing your search above and press return to search.
देश में कोई भी राष्ट्राध्यक्ष आयें उनका स्वागत करना चाहिए-गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष आयें उनका स्वागत किया जाना चाहिए

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष आयें उनका स्वागत किया जाना चाहिए।
गहलोत ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि श्री ट्रम्प आ रहे हैं, उनका स्वागत है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों की बात है, किसी भी मुल्क के राष्ट्रपति के आने पर उनका सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है।
गहलोत ने कहा, ‘राजनयिक जगत के अंदर क्या सम्बन्ध रहे, कैसे रहें, सम्बन्ध कैसे टूटते, वह सब मैं समझता हूं। यह मामला भारत सरकार की परिधि में आता है, लिहाजा इस मुद्दे पर मेरा टिप्पणी करना उचित नहीं है क्योंकि कोई भी राष्ट्राध्यक्ष आता है तो उसका स्वागत करना चाहिए, यही मेरा मानना है।’ पत्रकारों ने उनसे श्री ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर सवाल किये थे।
Next Story


