कोई भी असाइनमेंट सोच समझकर चुनूंगी: एड्रियाना लीमा
विक्टोरिया सीक्रेट (कंपनी) की मॉडल एड्रियाना लीमा का कहना है कि वह अब कोई भी असाइनमेंट सोच-समझकर चुनेंगी और बेवजह अंग प्रदर्शन नहीं करेंगी

लॉस एंजेलिस। विक्टोरिया सीक्रेट (कंपनी) की मॉडल एड्रियाना लीमा का कहना है कि वह अब कोई भी असाइनमेंट सोच-समझकर चुनेंगी और बेवजह अंग प्रदर्शन नहीं करेंगी। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, लीमा ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले को लेकर स्पष्टीकरण दिया है।
उन्होंने कहा, "मेरे पास सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एक सेक्सी वीडियो फिल्म फिल्माने का फोन आया। हालांकि, मैंने की इस तरह के वीडियो में पहले काम किया है, लेकिन अब मेरे अंदर कुछ बदलाव हुआ है।"
लीमा ने बताया कि उनकी एक सहेली ने उनसे कहा कि वह अपने शरीर से खुश नहीं हैं। इसे सुनकर उन्होंने सोचा कि वह (लीमा) हर सुबह यह सोचते हुए उठती हैं कि वह कैसी दिख रही है। क्या काम मिलेगा? और उसी क्षण उन्हें लगा कि महिलाओं की बहुसंख्या शायद हर सुबह ऐसे ही उठती है जिसमें उसे खुद को समाज/सोशल मीडिया/फैशन जगत के बने बनाए खांच में खुद को फिट करना होता है। तभी यह लगा कि यह जीवन जीने का तरीका नहीं है, जिंदगी इसके परे भी है। यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने तय कर लिया कि वह बेवजह अंग प्रदर्शन नहीं करेंगी।
लीमा (36) अपने पूर्व पति मार्को जेरिक से दो बेटियों वेलेन्टीना (8) और सिएना (5) की मां हैं।


