फिल्म 'सुई धागा' में अनुष्का के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया : विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' ने उनका दिल चुरा लिया

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' ने उनका दिल चुरा लिया है। विराट का कहना है कि उन्हें अनुष्का पर गर्व है।
विराट ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने फिल्म देखी है और यह फिल्म रोलर-कोस्टर राइड की तरह है।
फिल्म में अभिनेता वरुण धवन प्रमुख भूमिका में हैं।
विराट ने ट्वीट कर कहा,"मैंने बीती रात दूसरी बार 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' देखी और मुझे यह पहली बार से कहीं ज्यादा अच्छी लगी। काफी भावुक उतार-चढ़ाव वाली फिल्म है और फिल्म में सभी ने शानदार काम किया है।"
Saw @SuiDhaagaFilm for the second time last night and I loved it more than the first time. What an emotional rollercoaster with brilliant performances by the entire cast. (1) #SuiDhaagaMadeInIndia
— Virat Kohli (@imVkohli) September 28, 2018
विराट ने कहा कि फिल्म में वरुण और अनुष्का ने बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने आगे लिखा, "मौजी बेहतरीन था लेकिन ममता के किरदार ने मेरा दिल चुरा लिया। उनके किरदार से आपको प्यार हो जाएगा। अनुष्का तुम पर गर्व है। इस फिल्म को देखने नहीं भूलें, दोस्तो।"
'सुई धागा- मेड इन इंडिया' शुक्रवार को रिलीज हुई थी।


