अनुराग ठाकुर मामले में लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर के कथितरूप से वीडियो बनाने के मामले में विपक्षी सदस्यों ने उनके निलम्बन की मांग करते हुए आज जबरदस्त हंगामा किया
नयी दिल्ली। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर के कथितरूप से वीडियो बनाने के मामले में विपक्षी सदस्यों ने उनके निलम्बन की मांग करते हुए आज जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सदन की कार्यवाही 12 बजकर 45 तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
अध्यक्ष के शून्यकाल शुरू करते ही विपक्षी सदस्यों ने यह मामला उठाया और ठाकुर को निलम्बित करने की मांग करने लगे। इस पर महाजन ने कहा “इस बारे में उन्हें आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भी पत्र लिखकर शिकायत की है और अन्य सदस्यों ने भी पहले यह मामला सदन में उठाया है लेकिन यह मामला मेरे ध्यान में नहीं आया है।
अगर ठाकुर ने ऐसा किया है और वीडियो बनाया है तो यह अनुशानहीनता है। मैं उन्हें चेतावनी देती हूं कि अगर दोबार ऐसा किया गया तो उन्हें माफ नहीं किया जाएगा।’’ अध्यक्ष के इस वक्तव्य से सदन के बीचोंबीच पहले से ही हंगामा कर रहे कांग्रेस के सदस्यों ने भारी शोर शराबा शुरू कर दिया। इसी बीच मान भी सदन के बीचोंबीच आकर विरोध जताने लगे और ठाकुर को निलम्बि करने की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास चले गए। हंगामा बढते देख महाजन ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी।


