अनुपम ने 'द बिग सिक' के सभी कलाकारों व क्रू को बधाई दी
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'द बिग सिक' के क्रिटिक्स च्वाइस अवॉड में सर्वश्रेष्ठ हास्य फिल्म का पुरस्कार मिलने पर सभी कलाकारों व क्रू को बधाई दी है

मुंबई । दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी फिल्म 'द बिग सिक' के क्रिटिक्स च्वाइस अवॉड में सर्वश्रेष्ठ हास्य फिल्म का पुरस्कार मिलने पर सभी कलाकारों व क्रू को बधाई दी है।
अनुपम ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "'द बिग सिक' को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ हास्य फिल्म का पुरस्कार मिलने पर फिल्म की समूची कास्ट व क्रू को बधाई। जय हो।"
CONGRATULATIONS to the entire cast and crew of @TheBigSickMovie for winning the BEST COMEDY at the #CriticsChoiceAwards. Jai Ho.🙏🙏 @JuddApatow @kumailn @emilyvgordon @zoeinthecities #HollyHunter #RayRomano @mshowalter @barrymendel @AmazonStudios pic.twitter.com/vH4eYWzUc4
— Anupam Kher (@AnupamPkher) January 12, 2018
रोमांटिक कॉमेडी 'द बिग सिक' का निर्देशन माइकल शोवाल्टर ने किया था। फिल्म में अनुपम के साथ कुमैल ननजियानी, जो काजन, हॉली हंटर, रे रोमानो और अदील अख्तर हैं।
फिल्म का जनवरी 2017 में सनडैंस फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था।


