एंटोनी ग्रिजमैन के बार्सिलोना में आने से क्लब को लाभ होगा: मेसी
स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोन के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने माना कि अगर एटलेटिको मेड्रिड के फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन बार्सिलोना आने का फैसला करते हैं तो क्लब को इससे बहुत लाभ होगा

बार्सिलोना। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोन के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने माना कि अगर एटलेटिको मेड्रिड के फारवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन बार्सिलोना आने का फैसला करते हैं तो क्लब को इससे बहुत लाभ होगा।
इस सत्र की शुरुआत से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रीजमैन 10 करोड़ यूरो की राशि के साथ बार्सिलोना में शामिल हो सकते हैं।
'ईएसपीएन' ने मेसी के हवाले से बाताया, "जाहिर तौर पर मैं ग्रीजमैन को पसंद करता हूं। वह अभी विश्व के बेहतरीन फुटबाल खिलाड़ियों में से एक हैं।"
मेसी ने कहा, "ग्रीजमैन के क्लब से जुड़ने के बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन मैं नहीं जानता कि वह बार्सिलोना आएंगे या नहीं। हमारे क्लब से दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी जुड़ते रहे हैं और ग्रीजमैन भी विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं।"
बार्सिलोना ने रविवार को स्पेनिश लीग के अंतिम मुकाबले में रियल सोसियादाद को 1-0 से शिकस्त दी।


