असामाजिक तत्वों ने की बच्चों से मारपीट
ताश खेलने से मना करने पर बच्चों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

खरसिया। ताश खेलने से मना करने पर बच्चों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपी फरार हैं।
ग्राम बोतल्दा कुधरीपारा थाना खरसिया में रहने वाला शीशुपाल सारथी पिता रामेश्वर सारथी 28 वर्ष जेजेएल कपड़ा दुकान खरसिया में काम करता है। 2 जनवरी को दोपहर 3 बजे शीशुपाल सारथी गांव के दोस्त राम कुमार सारथी, मनोज सारथी, विजय उरांव, भागी पटेल, मनोज पटेल, पिन्टू सारथी, गजपाल सारथी, दधीलाल पटेल एवं विष्णु पटेल वगैरह के साथ धान खरीदी मंडी के बगल खेत मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था तभी बांगो कालोनी ठूसेकेला के राजा उर्फ ब्रजेश कश्यप तथा उसके साथी 2 वर्ष मुंगली निवासी बांगो कालोनी 3 वर्ष उमेश चौहान निवासी मदनपुर 4 वर्ष मनीष जयसवाल निवासी राजीव नगर 5 वर्ष शंकर उरांव निवासी राजीव नगर 6 वर्ष धनंजय पटेल निवासी राजीव नगर मैदान पर क्रिकेट खेलने से मनाकर ताश खेलने लगे जिन्हें क्रिकेट खेलने वाले लड़कों ने ताश खेलने से मना किया तो राजा और उसके साथी झगड़ा कर शीशुपाल और उसके साथियों को मारपीट किये।
मारपीट के दौरान एक लड़के का सिर फुट गया था और बेल्ट से भी मारा मारी की गई थी। शीशुपाल ने मारपीट की रिपोर्ट थाना खरसिया में दर्ज कराया जिस पर अपराध क्र.07/18 धारा 147,148, 149, 294, 506, 323 भादंवि राजा एवं अन्य 5 के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था जिस पर आज खरसिया थाना स्टाफ द्वारा घटना में शामिल 6 में से 3 आरोपी राजा उर्फ बृजेश कश्यप उम्र 22 वर्ष, शंकर उरांव उम्र 20 वर्ष और धनंजय पटेल उम्र 24 वर्ष को न्यायालय में पेश किया जिसे गिरफ्तारी वॉरेंट पर जेल दाखिल कर दिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।


