Top
Begin typing your search above and press return to search.

गौतमबुद्ध नगर में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने चिह्नित किए पांच भूमाफिया

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्धनगर में भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है

गौतमबुद्ध नगर में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने चिह्नित किए पांच भूमाफिया
X

नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद गौतमबुद्धनगर में भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में सक्रिय भूमाफियाओं की गतिविधियों की समीक्षा कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जो संगठित रूप से अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं तथा सरकारी एवं निजी संपत्तियों पर कब्जा कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लिप्त व्यक्तियों को भू-माफिया के रूप में चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिन व्यक्तियों को भू-माफिया के रूप में चिह्नित किया है, उनमें गुरदीप (पुत्र महेन्द्र सिंह) निवासी 68 बाढन की ढाणी, खोहरी कला, गुवालदा, अलवर (राजस्थान); भूप सिंह (पुत्र सरजीत) निवासी मुरादगढ़ी, थाना रबूपुरा, हाल निवासी कस्बा रबूपुरा; देवेन्द्र गोयल (पुत्र रतन लाल गोयल) निवासी 1361, जवाहर कालोनी, थाना सारनग, जिला फरीदाबाद (हरियाणा); राकेश (पुत्र लख्मी चन्द) निवासी फलैदा, थाना रबूपुरा; तथा मुकेश उर्फ मंत्री (पुत्र श्यौदान सिंह) निवासी फलैदा, थाना रबूपुरा शामिल हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चिह्नित भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी अवैध गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए तथा आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जांच कर उसे जब्त करने की प्रक्रिया भी आरंभ की जाए।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में भू-माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it