सीएए का विरोध करने वाले भारत विरोधी और बांग्लादेशी : चंपत राय
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध भारतीय नागरिक नहीं कर सकता, बल्कि भारत विरोधी या बांग्लादेशी ही कर सकता है

गोंडा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध भारतीय नागरिक नहीं कर सकता, बल्कि भारत विरोधी या बांग्लादेशी ही कर सकता है। महासचिव चंपत राय ने पंचायती मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनआरसी व सीएए का विरोध करने वाले लोगों की देशभक्ति पर ही संदेह है। यह विरोध कोई भारतीय नागरिक नहीं कर सकता, बल्कि भारत विरोधी या बांग्लादेशी ही कर सकता है।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है। इस संगठन में बचपन से जुड़कर योगदान देना चाहिए, जिससे हिंदू की रक्षा सदैव बनी रहे।
चंपत राय ने कहा कि सारे हिंदुस्तान में यह धर्म रक्षा निधि अर्पण का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष फरवरी में होता है। इस काल व समय में जो धनराशि मिलती है, विहिप कार्यकर्ता उसे समाज सेवा में लगाते हैं। ये धनराशि समाज के लिए खर्च की जाती है। ये धनराशि मंदिर निर्माण के लिए नहीं है। बहुत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले लोग बाद में साधु बनते हैं।
गुजरात में आज भी इससे जुड़े साधु संत गांव-गांव भीख मांगकर स्कूल खोलने की परंपरा निभा रहे हैं। भीख मांगकर स्कूल खोलकर गरीबों को शिक्षा देने का काम पूरे गुजरात में होता है। समाज हमारे काम का आधार होता है। इस मिशन में समाज द्वारा समाज के लिए समाज खुद काम करता है।
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव ने मंदिर निर्माण के सवाल पर कहा कि अभी मंदिर निर्माण की तिथि नहीं घोषित हुई है, अभी तो सोचा भी नहीं है।


