राज्य में सत्ता विरोधी लहर : पूनियां
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सवा साल के शासन में ही सत्ता विरोधी लहर शुरू हो गई है

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सवा साल के शासन में ही सत्ता विरोधी लहर शुरू हो गई है।
डा़ पूनियां शनिवार को नागौर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी के गांव धाँदलास पहुंचे और उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने मेड़ता में पत्रकारों से कहा कि मैंने राजस्थान के लगभग सभी जिलों का दौरा किया है, सभी स्थानों पर जनता कांग्रेस के राज से त्रस्त हो चुकी है। सरकार के सवा साल के कार्यकाल में ही कांग्रेस का तीव्र विरोध शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बिजली के दामों में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके इस सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का वायदा किया था, लेकिन 13 महीने के शासनकाल में ही 11 प्रतिशत दाम बढ़ाकर 60 लाख उपभोक्ताओं पर भार डाल दिया।
डा़ पूनिया ने कहा कि इससे पहले श्री गहलोत किसानों की कर्जमाफी के वायदे पर धोखा दे चुके हैं। पिछले एक साल में किसानों के आत्महत्याओं के कई मामले इसका प्रमाण हैं। बेरोजगारों को भत्ता देने की बात से पलट चुके हैं। दस लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहकर सिर्फ डेढ़ लाख को भत्ता दिया गया। उन्होंने कहा कि श्री गहलोत पांच वर्ष रहे, तो निश्चित तौर पर मुकरने का रिकाॅर्ड बना लेंगे।


