Begin typing your search above and press return to search.
सिंधिया को एक और झटका, भ्रष्टाचार के आरोप लगा भाजपा को अंशु रघुवंशी का गुडबाय
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक लगातार भाजपा छोड़ सिंधिया की मुश्किलें बढ़ाते जा रहे हैं

गुना: ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक लगातार भाजपा छोड़ सिंधिया की मुश्किलें बढ़ाते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक और सिंधिया समर्थक नेता ने भाजपा से बगावत कर दी है। सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली महिला नेत्री अंशु रघुवंशी ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ अंशु रघुवंशी ने ऐलान किया है कि वह 2 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थामेंगी।

सबसे गम्भीर बात य़ह है कि अंशु रघुवंशी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जब वह अपने क्षेत्र के लोगों के काम करने की बात करती हैं तो उनसे पैसों की डिमांड भी की जाती है भाजपा सरकार में महिला अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है पार्टी के अंदर हमें कभी भी ऐसा माहौल नहीं मिला जिससे हम खुलकर काम कर सकें।
अंशु रघुवंशी पूर्व विधायक और गुना में राजनीति के दिग्गज रह चुके देवेंद्र सिंह रघुवंशी की बेटी हैं अंशु रघुवंशी अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महा परिषद की महिला प्रदेश अध्यक्ष भी हैं अंशु रघुवंशी के पिता देवेंद्र सिंह रघुवंशी चाचौड़ा से दो बार विधायक रह चुके हैं।
Next Story


