दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और मरीज, एलएनजेपी अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित एक और मरीज मिला है। मरीज को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है

नई दिल्ली। दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित एक और मरीज मिला है। मरीज को लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी अस्पताल में मंकीपॉक्स के एक और मरीज का इलाज चल रहा है।
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि मरीज की विदेश यात्रा का रिकॉड मिला है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की उम्र 30 से 40 साल के बीच है। वह राष्ट्रीय राजधानी में मंकीपॉक्स से संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों में से नहीं है।
इसी नए मरीज के साथ भारत में मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों की संख्या पांच हो गई। तीन लोग केरल में इस वायरस से संक्रमित मिले थे। वहीं, तेलंगाना में एक संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है। उसका सैंपल पुणे की लैब में भेजा गया है।
सूत्रों ने कहा कि रोगी के शरीर पर चकत्ते और घाव मिले हैं। उसके नमूनों को राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के रहने वाले मंकीपॉक्स से पीड़ित मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की है और किसी अन्य लक्षण की जांच के लिए उसकी निगरानी की जा रही है।


