आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, आज से 2 रुपये महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध
त्हारों के इस मौसम में आम आदमी को महंगाई का एक नया झटका लग चुका है

नई दिल्ली। त्हारों के इस मौसम में आम आदमी को महंगाई का एक नया झटका लग चुका है। घर में इस्तेमाल होने वाले दूध के लिए अब पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। क्यों कि दूध के दो बड़े ब्रांडों ने एक साथ कीमतों को बढ़ा दिया है। दूध के दो बड़े ब्रांडों अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है। इसी के साथ बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू होने जा रही हैं।
ग्राहकों के लिए दोनों ही कंपनियों ने दूध की नई कीमतें आज से यानि 17 अगस्त से ही लागू होना तय कर दी हैं। जानकारी हो दूध के बड़े ब्रांड अमूल के दूध की सप्लाई देश भर के कई राज्यों में है। ऐसे में बढ़ी हुई कीमतों का बोझ दिल्ली, एनसीआर ही नहीं देश के अन्य राज्यों को भी उठाना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है। इसी तरह दूसरे पॉपुलर ब्रांड मदर डेयरी के दूध की कीमतें भी बढ़ी हैं। मदर डेयरी ने भी दूध में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है।
मदर डेयरी दूध के दाम बढ़ने का मतलब है कि आधे लीटर के अमूल गोल्ड के लिए अब 31 रुपए, आधा लीटर अमूल ताजा के लिए 25 रुपए और आधा लीटर अमूल शक्ति के लिए 28 रुपए देने होंगे। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब है कि इसके अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 4% की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, यह औसत खाद्य महंगाई दर से कम है।


