पहुंचा हाथियों का एक अन्य दल
पिछले कुछ समय से हाथियों के आतंक से थर्रा रहे करतला वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की धमक बढ़ गई
कोरबा। पिछले कुछ समय से हाथियों के आतंक से थर्रा रहे करतला वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की धमक बढ़ गई है। करतला क्षेत्र में हाथियों की दहशत बरकरार है।
हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक तरफ वन अमला हाथियों को खदेड़ने में नाकाम है वहीं दूसरी ओर हाथियों का एक अन्य दल करतला वन वरिक्षेत्र में प्रवेश कर चुका है जिससे खतरा और भी बढ़ गया है।
करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात 22 हाथियों का एक और दल रायगढ़ जिले के छाल से करतला वन परिक्षेत्र पहुंच चुका है। यहां मौजूद हाथियों की संख्या अब बढ़कर 90 के आसपास बताई जा रही है। क्षेत्र में 90 की संख्या में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है।
छाल रेंज से करतला वन परिक्षेत्र के कल्गामार में हाथियों का दल पहुंच चुका है। हाथियों के दल ने तराईमार, बोतली और कल्गामार में भारी उत्पात मचाया है। कई किसानों की फसल को हाथियों ने रौंद दिया है। अभी भी हाथियों का दल करतला रेंज के नवापारा जंगल में मौजूद है। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हाथी जंगल की ओर से कभी भी गांव में प्रवेश कर सकते हैं। जिसके कारण जानमाल का खतरा और भी बढ़ गया है। आलम यह है कि खतरे के बीच ग्रामीणों को रतजगा कर रात गुजारनी पड़ रही है।


