भूख से मरी बच्ची की मां पर एक और आफत
झारखंड के सिमडेगा में जिस मां की बच्ची भूख से तड़पते हुए मौत के आगोश में चली गई उस मां की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं।

झारखंड। झारखंड के सिमडेगा में जिस मां की बच्ची भूख से तड़पते हुए मौत के आगोश में चली गई उस मां की मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं। खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने महिला पर गांव की बदनामी कराने का आरोप लगाते हुए उसे गांव से बाहर निकाल दिया है।झारखंड में सिमडेगा के #कारीमाटी_गांव में 10 साल की बेटी संतोषी की भूख से मौत के सदमे से जूझ रही कोयली देवी अब गांववालों के गुस्से का भी शिकार बन गई हैं।
गांव के मुखिया समेत कुछ दबंगों ने महिला को गांव से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बेसहारा #महिला ने गांव के बाहर पंचायत भवन में आश्रय लिया है। वहीं मीडिया में इस खबर के आते ही #प्रशासन में हड़कंप मच गया। #जिला_प्रशासन ने #स्थानीय_अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।
आपको बता दें कि 28 सितंबर को 11 साल की संतोषी की कथित तौर पर भूख से मौत हो गई थी। इस मामले में सिमडेगा जिला प्रशासन ने अब तक कहा है कि बच्ची #संतोषी_मलेरिया से पीड़ित थी और उसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। हलांकि राज्य के #स्वास्थ्य_विभाग ने दावे को खारिज कर दिया है। वहीं मृतक की मां ने भी बताया कि उसके परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के तहत दुकानदार ने पिछले आठ माह से खाद्य अनाज नहीं दिया क्योंकि उसका #आधार_कार्ड, #राशन_कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं था। जिसकी वजह से कई दिनों से संतोषी को खाना नसीब नहीं हो सका था और अंततः उसकी मौत हो गई।


