तेलंगाना में बस हड़ताल के दौरान एक और कर्मचारी ने जान दी
तेलंगाना के हैदराबाद में राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के कर्मचारियों की दस दिनों से जारी हड़ताल के दौरान सोमवार को एक और कर्मचारी ने अपनी जान दे दी।

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के कर्मचारियों की दस दिनों से जारी हड़ताल के दौरान सोमवार को एक और कर्मचारी ने अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार बस कंडक्टर सुरेन्दर गौड़ ने शहर के कुलसुमपुरा क्षेत्र में स्थित अपने निवास पर फांसी लगा कर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मृतक कंडक्टर ने कर्ज पर मकान ले रखा था और उसके बैंक खाते में पर्याप्त पैसे न होने की वजह से उसका चेक बाउंस हो गया था। पुलिस ने बताया कि बैंक अपराधी घोषित किये जाने के डर से उसने खुद को फांसी लगायी।
इससे पहले शनिवार को परिवहन निगम के एक बस चालक श्रीनिवास रेड्डी ने स्वयं को आग लगा ली थी जिसके बाद उसकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। बस चालक हड़ताल में गतिरोध से चिंतित था जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।
एक और अन्य घटना में सड़क परिवहन के एक और कर्मचारी ने अपने आप पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया था लेकिन उसके साथी कर्मचारियों तथा पुलिस ने उसे बचा लिया था।
हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार कोई तरफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखने के बाद अब पूरे राज्य में हड़ताल करने की धमकी दी है।


