मुजफ्फरनगर में एक और कोरोना पॉजिटिव,संख्या बढ़कर हुई 15
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मन्डी क्षेत्र में एक युवक कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अधिकारियो की मौजूदगी में इलाके को सील कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मन्डी क्षेत्र में एक युवक कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद अधिकारियो की मौजूदगी में इलाके को सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अनुसार मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई । उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की इलाज के बाद निगेटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया कि शेरनगर और किदवईनगर के बाद शहर नई मंडी नया हाॅटस्पाॅट बना है।
उन्होंने बताया कि नई मन्डी में कोरोना संक्रमित मिले के बाद जानसठ रोड के कई इलाको को सैनेटाइजेशन के बाद सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग संक्रमित युवक के संपर्क मे आए लोगों के बारे में पता लगा रही है,ताकि इन लोगो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा सकें।
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए उन्हें घर में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


