Begin typing your search above and press return to search.
सिंधिया को एक और झटका, रघुराज सिंह धाकड़ ने सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में घर वापसी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आते ही सिंधिया समर्थक नेताओं की घर वापसी का सिलसिला तेज हो गया है

भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आते ही सिंधिया समर्थक नेताओं की घर वापसी का सिलसिला तेज हो गया है। 2020 में सिंधिया जब भाजपा में शामिल हुए तो उनके कई समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गए। उनमें से ही एक ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवपुरी के रघुराज सिंह धाकड़ ने गुरुवार को कांग्रेस में घर वापसी कर ली। शिवपुरी के कोलारस में रहने वाले रघुराज सिंह धाकड़ समाज के प्रमुख नेता हैं।
रघुराज सिंह धाकड़ को उनके सैकड़ों समर्थकों व सेंकड़ों कार के काफिले के साथ भोपाल पहुँचे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस में शामिल होने के लिए रघुराज सिंह धाकड़ पूर्व मंत्री जयवर्धन के साथ कमलनाथ के आवास पहुंचे। इससे पहले भी इसी क्षेत्र से सिंधिया समर्थक रहे राजेश गुप्ता, यादवेंद्र सिंह यादव और बैजनाथ यादव पहले ही कांग्रेस में घर वापसी कर चुके हैं। कांग्रेस के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर कोलारस से रघुराज सिंह धाकड़, चंदेरी से जयपाल सिंह यादव एवं यदुराज सिंह यादव ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक लगातार कांग्रेस में वापसी करते जा रहे हैं। इसे सिंधिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रघुराज सिंह धाकड़ से पहले शिवपुरी के दिग्गज नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस में शामिल हो चुके है। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले बैजनाथ यादव शिवपुरी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके है और वह कोलारस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे है। उनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने की संभावना है।
Next Story


