गज्जी मर्डर केस का एक और आरोपी पकड़ाया
थाना क्षेत्र खोड़ा में हुई भाजपा नेता गजेंद्र उर्फ गज्जी की हत्या में शामिल राजकुमार उर्फ राजू पहलवान को गिरफ्तार किया गया है
गाजियाबाद। थाना क्षेत्र खोड़ा में हुई भाजपा नेता गजेंद्र उर्फ गज्जी की हत्या में शामिल राजकुमार उर्फ राजू पहलवान को गिरफ्तार किया गया है।
गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की सहायता से तीरथपुर गुरुद्वारा बस स्टैंड रोहिणी, दिल्ली से गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी हत्याकांड में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी नरेन्द्र फौजी को जेल भेज चुकी है। इसके अलावा नामजद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को गिरफतार करने के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
हत्या का खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार
वादी इरफान पुत्र अख्तर नि0 25 फुटा रोड अशोक विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद द्वारा अपने भाई नाजिम की हत्या के सम्बन्ध मे अपराध संख्या 833/17 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। उक्त घटना का खुलासा करते हुए थाना लोनी पुलिस द्वारा दिनांक 20.09.17 को समय 15.00 बजे मदीना मस्जिद के पास अशोक विहार से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण आसिफ पुत्र स्व. अल्लानूर, नईम उर्फ नईमुद्दीन पुत्र स्व. अल्लानूर नि. मदीना मस्जिद के पास अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद। आरोपियों से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर बरामद किया गया।


