गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पचास करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा
राजस्थान सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं में आधारभूत संरचना के विकास के लिए पचास करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की हैं

जयपुर । राजस्थान सरकार ने पंजीकृत गौशालाओं में आधारभूत संरचना के विकास के लिए पचास करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की हैं।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज यहां विधानसभा में वर्ष 2018-19 बजट भाषण में यह घोषणा करते हुए बताया कि इन गौशालाओं में गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि से आगामी वर्ष में पचास करोड़ रुपए खर्च कर गौआवास शैड, पानी का टांका, चारा भंडार गृह आदि का निर्माण किया जायेगा।
उन्होंने गौशालाओं को चारा पशुआहार के लिए वर्तमान में तीन महीने की सहायता को बढ़ाकर छह महीने किये जाने तथा निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए प्रत्येक जिले में एक नंदी गौशाला को गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि से पचास लाख रुपए तक का अनुदान दिये जाने की घोषणा की।
इसी तरह राज्य में स्वयं की 25 बीघा या अधिक भूमि पर संचालित की जाने वाली 25 गौशालाओं में सौ घन मीटर या अधिक क्षमता के बायो गैस प्लांट लगाने के लिए गोपालन विभाग द्वारा प्रति गौशाला लागत का पचास प्रतिशत अथवा अधिकतम चालीस लाख रुपए तक का अनुदान दिये जाने की घोषणा भी की।


