सदस्यों को 14 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा
स्थानीय महिला नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा 24 सितंबर को बैंक परिसर में हुई। बैंक की अध्यक्ष श्रीमती अनिता रावटे एवं संचालक मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

महासमुंद। स्थानीय महिला नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आमसभा 24 सितंबर को बैंक परिसर में हुई। बैंक की अध्यक्ष श्रीमती अनिता रावटे एवं संचालक मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना बैंक की सदस्य श्रीमती निरंजना चंद्राकर ने की । बैंक के प्रबंधक संदीप कुमार दवे ने आमसभा में उपस्थित सदस्यों एवं संचालक मंडल के सदस्यों का परिचय दिया ।
परिचय उपरांत सभा में उपस्थित सदस्य एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या बंसल का पुष्पाहार से स्वागत किया गया । बैंक की अध्यक्ष श्रीमती अनिता रावटे ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अंशधारी सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन एवं परिश्रम से सहकार से परोपकार की भावना फलीभूत हो रही है । उन्होंने बताया कि बैंक की स्थापना एवं संचालन के लिये संचालक मंडल ने कार्य योजना बनायी है ।
निश्चित ही उसके गुणात्मक परिणाम आये हैं जो कदाचित लक्ष्य से आगे हैं, किन्तु सतत कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि सहकारिता का सूत्र निरंतरता । हम सहकारिता की भावना के अनुरुप एक सोच एक राह पर एक साथ निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहे हैं । सन् 1998 में आरंभ किया गया बैंक अपनी स्थापना के 19 वर्ष पूर्ण कर चुका है । ग्राहकों का विश्वास हमारी पूंजी है । उन्होंने बताया कि संचालक मंडल की सदैव भावना रही है कि बैंक को व्यवसायिक रुप से सक्षम बनाया जाये, जिसके लिये अधिकारियों, कर्मचारियों के बैंकिंग प्रशिक्षण के साथ संचालक मंडल के सदस्यों के लिये भी प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
श्रीमती रावटे ने वर्ष 2016-17 के लिये अंशधारी सदस्यों को उनकी अंश राशि पर 14 प्रतिशत की दर से लाभांश देने की घोषणा की गई, जिसे सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । कार्यक्रम में ममता राठौर, श्रद्घा राजपूत, पुष्पा साहू, ललिता सिन्हा, प्रीति पांडे, सविता गिरी, वरिष्ठ खातेदार श्रीमती कैलाश तिवारी, सदस्य श्रीमती राजेश्वरी तिवारी, रोशन आरा रिजवी, श्रीमती सरिता तिवारी, तारा चंद्राकर, श्रीमती तारा जैन, किरण सिंहल, उषा चंद्राकर एवं सदस्य गण लता चंद्राकर, सुनंदा बारलो, गायत्री कुलदीप, नंदा रंगारी, विष्णु देवी साहू, सरिता साहू, सीता डोंडेकर, आदि उपस्थित थे। संचालन श्रीमती तारिणी चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन बैंक की संचालक श्रीमती सती साहू ने किया।


