हल्द्वानी में 400 करोड़ के लागत वाली रिंग रोड के निर्माण की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुमाऊं दौरे पर हल्द्वानी में 400 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड के निर्माण की घोषणा की

नैनीताल| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुमाऊं दौरे पर हल्द्वानी में 400 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड के निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं की मंडी कही जाने वाली हल्द्वानी शहर में वाहनों का भारी दबाव है और सरकार दबाव कम करने के लिए हल्द्वानी में 400 करोड़ की लागत से एक रिंग रोड का निर्माण करेगी।
श्री रावत ने कहा कि नैनीताल शहर पर भी वाहनों का भारी दबाव है। इसलिए शहर में एक मल्टी स्टोर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इस पर 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जल्द पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने नैनी झील के गिरते जलस्तर पर चर्चा की और कहा कि नैनी झील को बचाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नैनी झील को बचाने के लिए नीरी नामक संस्था एक विस्तृत अध्ययन करेगी। श्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड नवोदित राज्य है और उसकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है इसलिए किसानों की कर्ज माफी जैसे कोई कदम अभी नहीं उठाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि पशु आहार पर 50 रुपये प्रति क्विंटल की राहत पशुपालकों को दी जाएगी। इस कदम से डेढ़ लाख पशुपालकों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध, लख्वाड़ व्यासी किसाऊ बांध जैसी परियोजनाओं पर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।


