Begin typing your search above and press return to search.
ट्रक ऑपरेटर्स का एलान; पहले मुख्यमंत्री का घेराव फिर प्रदेश व्यापी हड़ताल, ये है इसकी वजह
15 दिसंबर शाम को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सभी ट्रक ऑपरेटर्स को भोपाल में मिलने बुलाया है। यदि वहां बातचीत सफल नहीं होती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास का 16 दिसंबर को घेराव किया जाएगा

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: ट्रक ऑपरेटर्स की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास का घेराव करने की योजना है। मध्यप्रदेश में बॉर्डर चेकपोस्ट पर मनमानी और अवैध वसूली को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने अब यह ऐलान किया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इसके बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो ट्रक ऑपरेटर्स प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे।
15 दिसंबर शाम को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सभी ट्रक ऑपरेटर्स को भोपाल में मिलने बुलाया है। यदि वहां बातचीत सफल नहीं होती है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास का 16 दिसंबर को घेराव किया जाएगा। इसके बावजूद बॉर्डर चेकपोस्ट को बंद नहीं किया जाता है तो फिर मध्य प्रदेश में ट्रकों के पहिए रोक दिए जाएंगे। इससे जनता को होने वाली परेशानी के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा बेरियर बनाये गए हैं। जहां चेकिंग के नाम पर वाहनों से जमकर वसूली होती है। इस समस्या की शिकायत नितिन गडकरी तक भी पहुँची थी। और प्रदेश में भी ट्रक ऑपरेटर्स परिवहन विभाग के आयुक्त से लेकर मंत्रियों तक गुहार लगा चुके हैं। अब ट्रक ऑपरेटर्स सख्त रुख अपनाने के तेवर में हैं। मुख्यमंत्री का घेराव करने के बाद यदि ट्रक ऑपरेटर्स हड़ताल पर जाते हैं तो पूरे प्रदेश को जरूरी सामान की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
Next Story


