त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों का हुआ ऐलान
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारिखों के साथ-साथ नियमों का भी ऐलान किया।
Model code of conduct comes into effect from today: CEC AK Joti in Delhi on Meghalaya, Nagaland, Tripura legislative assembly elections pic.twitter.com/yoB8eTz5KD
— ANI (@ANI) January 18, 2018
त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा और नगालैंड और मेघायल में 27 फरवरी को मतदान होगा।
Meghalaya, Nagaland, Tripura all have 60 seats each. EVM and VVPAT will be used in all three states, first level checks have been completed : CEC AK Joti in Delhi pic.twitter.com/MZ04T4lH7a
— ANI (@ANI) January 18, 2018
Polling for legislative assembly elections in Tripura to be held on 18 Feb, polling in Meghalaya & Nagaland to be held on 27 Feb; Counting for all three states on 3 March: AK Joti, CEC pic.twitter.com/SPlHhGTZtW
— ANI (@ANI) January 18, 2018
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने बताया कि 3 मार्च को तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों में आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है। तीनों राज्यों में चुनाव के लिए वीवीपैट का इस्तेमाल होगा।
आपको बता दें कि मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्त हो रहा है। हाने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने पहले ही तीनों राज्यों का दौरा किया था। डिप्टी इलेक्शन कमिशनर सुदीप जैन के नेतृत्व में चुनाव आयोग की चार सदस्यीय टीम ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय का दौरा किया था और यहां कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी और उनसे आगामी चुनावों को लेकर तैयार रहने को कहा था।


